Jabalpur News: शराब दुकान पर आदिवासी समुदाय का हमला, कैश और शराब लूटकर फरार

विश्व आदिवासी दिवस पर विरोध प्रदर्शन के दौरान घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर (कुंडम)। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार शाम कुंडम में एकत्र हुए आदिवासी समुदाय के लोगों ने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और शराब दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान दुकान से करीब ढाई लाख रुपये नकद और शराब की बोतलें लूट ली गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे। शराब दुकान संचालक की शिकायत पर कुंडम पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़, उपद्रव और लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post