![]() |
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक |
माछराई से दबोचा गया सैयद अली
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मोहम्मद वालिया माछराई क्षेत्र स्थित एक अधिवक्ता के घर के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद वालिया हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बेहद करीबी सहयोगी है और उसके लिए वसूली, धमकी व अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था।
फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के नेटवर्क, अपराधियों की गतिविधियों और अन्य फरार बदमाशों के बारे में अहम जानकारियां प्राप्त की जा सकें। हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जबलपुर पुलिस द्वारा रज्जाक गैंग पर लगातार कार्रवाई जारी
10 जुलाई को जबलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अब्दुल रज्जाक के चार प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया था:
1. सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (45 वर्ष) निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
2. मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वहीद (53 वर्ष) निवासी रिपटा नया मोहल्ला — अब्दुल रज्जाक का भाई
3. अजहर पिता रियाज (26 वर्ष) — अब्दुल रज्जाक का भतीजा
4. मोहम्मद सज्जाद पिता मोह. अब्बास (25 वर्ष) निवासी रिपटा नया मोहल्ला
इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियाँ — बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज — के साथ एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जब्त किए थे।
25 जुलाई को गैंग के एक अन्य सदस्य दिलीप चौधरी पिता कंधीलाल चौधरी (34 वर्ष), निवासी ग्राम आगासौद, पाटन रोड, माढोताल को गिरफ्तार किया गया। दिलीप पर ₹18,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार था। गिरफ्तारी के बाद उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
31 जुलाई को रज्जाक गैंग का एक और इनामी बदमाश रविंद्र पटेल को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। रविंद्र पर ₹15,000 का इनाम घोषित था। वह थाना ओमती में दर्ज संगीन अपराध क्रमांक 101/2024 में फरार था, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धाराएं 147, 148, 149, 150, 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 120-B लगाई गई थीं।
उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने ₹10,000 और बाद में पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल सिंह (भा.पु.से.) ने इनाम बढ़ाकर ₹15,000 कर दिया था। आखिरकार 31 जुलाई को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर राइट टाउन स्थित हिमगिरी अपार्टमेंट से रविंद्र पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
जबलपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से अब्दुल रज्जाक गैंग की कमर टूटती नजर आ रही है। एक के बाद एक इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, हथियारों की बरामदगी और वाहनों की जब्ती से स्पष्ट है कि पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ पूरी तरह गंभीर है।