दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दमोहनाका से मदनमहल चौक तक 11 सौ करोड़ से अधिक लागत वाले बने फ्लाईओवर का लोकार्पण अब कुछ ही दिनों दूर है। आगामी 23 अगस्त की शाम से यह फ्लाईओवर आमजनों के लिए खोल दिया जाएगा। शुभारंभ समारोह दोपहर 12 से 2 बजे के बीच आयोजित होगा, जिसके बाद आम जनता फ्लाईओवर पर आवाजाही कर सकेगी।
मंत्री राकेश सिंह ने किया निरीक्षण
लोकार्पण से पहले मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने महानहा-मदनमहल से दमोहनाका तक पूरे कॉरीडोर का अवलोकन किया और अधिकारियों को अंतिम चरण की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री राकेश सिंह पूरे उत्साह में नजर आए।
गडकरी और सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
23 अगस्त को केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर पहुंचकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जिले के प्रभारी और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी समारोह में शामिल होंगे।
तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग
लोकार्पण समारोह को लेकर जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है। फ्लाईओवर पर आकर्षक साज-सज्जा, रंग रोगन और लाइटिंग का काम तेज़ी से जारी है ताकि कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके। मंत्री राकेश सिंह लगातार तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
भाजपा कार्यालय में मंत्री राकेश सिंह ने ली बैठक
निरीक्षण के बाद मंत्री राकेश सिंह ने भाजपा के संभागीय कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी बुलाई। बैठक में लोकार्पण समारोह की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई।