Jabalpur News: अपहरण-दुराचार के मामले में फरार अरबाज पर 10 हजार का इनाम, अन्य मामलों में भी फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र में दर्ज अपहरण और दुराचार के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी अरबाज खान की गिरफ्तारी पर घोषित इनाम राशि बढ़ा दी गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी की गिरफ्तारी पर अब 10 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि आरोपी अरबाज खान पिता जावेद खान उम्र 23 वर्ष, निवासी मित्तल नगर, नई बस्ती आदमपुर, थाना उमरी बेगमगंज, जिला गौंडा (उत्तर प्रदेश) का है। उस पर थाना घमापुर में अपराध क्रमांक 551/2024 धारा 87, 64(2) एम, 351(2) बीएनएस एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के प्रयास के बावजूद आरोपी अब तक पकड़ में नहीं आया है। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

इसी क्रम में जबलपुर जिले के अन्य थानों में दर्ज गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों पर भी इनाम घोषित किए गए हैं। थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 364/2021 में फरार आरोपी सोहेल उर्फ शएब पर 10 हजार रुपए, थाना मदनमहल के अपराध क्रमांक 302/2024 में आरोपी अमन राय पर 5 हजार रुपए, थाना मझगवां के अपराध क्रमांक 205/2025 में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपए और थाना कैंट के अपराध क्रमांक 525/2025 में आरोपी पूरन सिंह इंदोरिया उर्फ रवि पर 3 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इन फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी देता है या उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करता है, तो उन्हें उक्त राशि का इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post