Jabalpur News: नाबालिकों ने पिता-पुत्र को बीच सड़क पर बेल्ट और पत्थरों से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
शहर के रांझी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन नाबालिकों ने बीच सड़क पर एक पिता और उसके बेटे पर बेल्ट और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हमला लगभग 5 मिनट तक चला, जिसमें नाबालिक लड़कों ने न सिर्फ पिता-पुत्र को जमकर पीटा बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया।

हमले में दोनों घायल, आरोपी नाबालिक भी चोटिल

घटना के दौरान पीड़ित पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं बीच-बचाव में एक नाबालिक आरोपी विशाल राजपूत को भी चोटें आई हैं।

स्थानीयों में आक्रोश

घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब ऐसे नाबालिक लड़के खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे थे। उनका का कहना है कि रांझी क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की उपस्थिति केवल कागजों में रह गई है।

FIR दर्ज, CCTV फुटेज के आधार पर पहचान जारी

रांझी पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर बाकी दो आरोपियों की पहचान की जा रही है।

विशाल राजपूत पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी नाबालिक विशाल राजपूत पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके वह खुलेआम रांझी क्षेत्र में घूमता है और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है।

पुलिस पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने नाबालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि इन पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो ये भविष्य में और भी गंभीर अपराध कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post