दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थानांतर्गत रिठौरी गांव में देर रात कुख्यात बदमाश रूपेंद्र साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या उस समय हुई जब रूपेंद्र अपनी कार से मंझगवा की ओर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण बंजारा, देवा रजक और संदीप रजक ने मिलकर कार रोककर रूपेंद्र पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और लक्ष्मण बंजारा के बीच पूर्व में विवाद हुआ था, जिसमें रूपेंद्र ने लक्ष्मण को चाकू मारकर घायल कर दिया था। तभी से लक्ष्मण ने उसकी हत्या की योजना बना ली थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक आरोपी घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी निशानदेही पर अन्य की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि मृतक रूपेंद्र साहू स्वयं भी आपराधिक प्रवृत्ति का था और पहले अपने साथियों के साथ पिपरिया शराब दुकान में फायरिंग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका था।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।