
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पत्नी से लगातार प्रताड़ना से तंग आकर 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना सिविल लाइन पुलिस को मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि रात करीब 8 बजे 108 एंबुलेंस चालक केशव प्रसाद प्लेटफार्म नंबर-6 रेलवे स्टेशन के बाहर से युवक कार्तिक पटेल को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कार्तिक ने जहरीली वस्तु का सेवन किया था। डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मृतक के परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि कार्तिक को उसकी पत्नी और मायके पक्ष के लोग लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शिकायत पर पत्नी समेत मायके पक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जाएगी और साक्ष्य के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।