jabalpur news: पुरानी रंजिश में बदमाश की निर्मम हत्या, तीन आरोपियों के नाम आए सामने



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र के रिठौरी गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। पुरानी रंजिश के चलते बदमाश रूपेंद्र साहू की कार रोककर तीन हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे कार से घर लौट रहे रूपेंद्र पर तीन बदमाशों ने घात लगाकर हमला बोला। घायल रूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले। मृतक की हत्या में शामिल आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी देवा रजक, संदीप रजक और लक्ष्मण बंजारा बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। वहीं गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post