MP Congress: मध्यप्रदेश जिला कांग्रेस अध्यक्षों की सूची जारी जबलपुर सौरभ शर्मा पुनः शहर और संजय यादव को ग्रामीण की कमान



कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल / जबलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठन सृजन अभियान के तहत मध्यप्रदेश की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। यह नियुक्तियां कांग्रेस अध्यक्ष की मंज़ूरी के बाद तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में 71 जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं। इस प्रक्रिया में पर्यवेक्षकों ने जिलों का विस्तृत दौरा किया, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की और अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर नए अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है।






Post a Comment

Previous Post Next Post