दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर नियम-क़ायदे तय किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में यह आदेश भी जारी किया गया था कि “बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा।” आदेश के पालन हेतु शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर इस तरह के बैनर और पंपलेट टांग दिए गए हैं।
लेकिन हक़ीक़त इन आदेशों से बिलकुल उलट है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जबलपुर के घमापुर स्थित गौतम पेट्रोल पंप पर खुलेआम बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो शनिवार सुबह 10 बजे का बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आदेश केवल काग़ज़ों और बैनरों तक ही सीमित रह गए हैं। ज़मीनी स्तर पर न तो पेट्रोल पंप संचालक नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही प्रशासन इसकी निगरानी कर रहा है।
लोगों ने सवाल उठाया है कि जब आदेश लागू कराने की वास्तविक निगरानी ही नहीं होगी, तो नियम का क्या औचित्य है? सोशल मीडिया पर भी लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि “यह सिर्फ़ दिखावे का आदेश है, असल में किसी को इसकी परवाह नहीं।