दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला बैंक डकैती के बाद से जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। मुखबिर तंत्र को एक्टिव करने का नतीजा यह रहा कि पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही 5 लुटेरों को दबोच लिया। ये आरोपी धारदार हथियार और कट्टे लेकर इंदौर से भोपाल होते हुए जबलपुर आने वाली एक यात्री बस को लूटने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से हथियार भी जब्त किए हैं।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना
पाटन थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटरा बेलखेड़ा निवासी सुक्कू लोधी अपने अन्य 4 साथियों के साथ महुआ खेड़ा रोड किनारे काले रंग की स्विफ्ट कार (एमपी 35 सीए 3507) में बैठा है। कार में मौजूद सभी आरोपियों के पास देशी कट्टा, तलवार, रॉड और डंडे थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और अपनी निगरानी में पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया।
बस लूट की योजना बनाते पकड़े गए
जब पुलिस टीम ने आरोपियों पर नज़र रखी तो स्विफ्ट कार में बैठे सुखदेव उर्फ सुक्कू को अपने साथियों से यह कहते सुना गया कि “यात्री बस को स्पीड ब्रेकर पर रोककर लूटना है।” पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और कार में बैठे सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
आरोपियों के नाम और पृष्ठभूमि
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
नवल सिंह लोधी पिता टेक सिंह लोधी (31), निवासी ग्राम मढ़ पिपरिया
आशीष लोधी पिता गिरवर सिंह लोधी (31), निवासी ग्राम मढ़ पिपरिया
महेन्द्र सिंह लोधी पिता नन्हे भाई लोधी (36), निवासी ग्राम भमक पड़रिया
सुखदेव सिंह उर्फ सुक्कू लोधी पिता मेन सिंह लोधी (28), निवासी ग्राम कटरा बेलखेड़ा
मुकेश लोधी पिता स्व. गोविन्द सिंह लोधी (24), निवासी आधारताल (कार चालक)
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पाटन होकर गुजरने वाली यात्री बस को रात में लूटने की योजना बना रहे थे।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
डकैती की योजना बनाने वाले इन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह राजपूत, उप निरीक्षक आकाशदीप, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक गंगाराम, धनंजय, रिंकेश पाठक, रिंकू यादव, दीपक, रामगोपाल और विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपियों पर धारा 310(4), 310(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।