MP News: सड़क पर मौसेरे भाई की बेरहमी से पिटाई, लौटकर गुप्ती मारकर कर दी हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु सागर।
 मध्य प्रदेश के सागर में एक हत्या का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। इमसें कुछ आरोपी भीड़ से भरे इलाके में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं और धारदार हथियार घोंपकर बेरहमी से हत्या करते नजर आ रहे हैं।

शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में करीला में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक का नाम अरविंद अहिरवार उम्र 30 साल, निवासी संत रविदास वार्ड है। उसका छोटा भाई साहब सिंह घर के पास मंदिर के यहां बैठा था इसी दौरान उसका विवाद करीबी रिश्तेदार जीवन लाल अहिरवार, प्रभु दास अहिरवार, छोटू कमलेश, बाबू, अर्जुन व अन्य से हो गया। विवाद में बीच-बचाव करने करने अरविंद पहुंचा तो इन लोगों ने उस पर लोहे की रॉड और गुप्ती से हमला कर दिया। इस पूरे विवाद का मोहल्ले के किसी युवक ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। कुछ समय पहले आरोपी जीवन की बेटी की शादी हुई थी। इसमें मृतक अरविंद और उसके छोटे भाई साहब ने कोई विवाद कर दिया था। इसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश हो गई थी। बताया गया है कि मृतक और आरोपी मौसेरे भाई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post