Jabalpur News: युवक ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की से किया बलात्कार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माता-पिता के घर से बाहर जाने और भाई के स्कूल चले जाने के बाद घर में अकेली नाबालिग लड़की की रेकी करने के बाद गांव के एक युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जबरन रेप कर भाग गया। अचानक घर लौटे पिता को नाबालिग ने घटना और आरोपी के बारे में बताया, जिससे पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।

रोती-बिलखती नाबालिग की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना मझगवां थाना पुलिस को दी। माता-पिता के साथ थाने पहुंची नाबालिग के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना मझगवां में माता-पिता के साथ पहुंची 16 वर्षीय नाबालिग नीलम (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9-10 बजे मम्मी-पापा खेत चले गए थे। छोटा भाई स्कूल के निर्धारित समय पर चला गया था। मैं घर में अकेली थी, इसलिए मेन दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था।

करीब 10 बजे मैं घरेलू काम कर रही थी, तभी गांव का रहने वाला मोहित घर के पीछे वाले खेत की ओर से अंदर घुस आया और पीछे से मुझे पकड़ लिया। चीखने से पहले ही मोहित ने मेरे मुंह में मेरा दुपट्टा ठूंस दिया, जिससे चिल्लाने पर भी आवाज नहीं निकल पाई।

मोहित जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) करने लगा, तभी पापा घर आ गए। पापा ने दरवाजा खटखटाते हुए आवाज दी, जिसे सुनकर मोहित पीछे वाली बाड़ी तोड़कर भाग गया। मैंने दरवाजा खोला तो पापा को देख रोने लगी। पिता के पूछने पर मैंने मोहित द्वारा की गई हरकत बता दी।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी मोहित के खिलाफ POCSO एक्ट और बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post