दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के घर और रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) से जुड़े ठिकानों पर शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई 17,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से संबंधित है।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार CBI की टीम ने मुंबई में अंबानी के घर समेत कई स्थानों पर तलाशी ली और इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए।
सूत्रों का कहना है कि जांच बैंक धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर केंद्रित है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
अभी तक अंबानी समूह की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
Tags
national