Gwalior News: नशा मुक्ति केंद्र में बैंक अफसर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने संचालक पर हत्या का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर पंकज शर्मा (33) की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है। परिजनों का आरोप है कि महाराजपुरा स्थित मिनी गोल्डन संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में संचालक और स्टाफ ने उन्हें रातभर बांधकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।

पंकज को 25 जुलाई को परिवार ने नशे की लत छुड़ाने के लिए उक्त केंद्र में भर्ती कराया था। 12 अगस्त की सुबह वह अन्य युवकों के साथ केंद्र से भागकर घर पहुंचा। परिजन ने पुनः केंद्र को सूचना दी, जिसके बाद संचालक पंकज को बड़ागांव खुरैरी के पास से पकड़कर ले गए। अगले दिन सुबह 5 बजे परिजनों को फोन कर बताया गया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उसे ट्रॉमा सेंटर लाया जा रहा है।

ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर पंकज मृत अवस्था में पाया गया। उसके शरीर और आंख पर गंभीर चोट के निशान थे। परिजनों ने केंद्र संचालक विशाल कांकर और हर्ष शिंदे पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने और केंद्र को बंद करने की मांग की।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से केंद्र संचालक फरार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post