दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने नकबजनी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस उर्फ़ आशिक चौधरी (18 वर्ष), अभिषेक चक्रवर्ती (20 वर्ष) और शोयल चौधरी (19 वर्ष), तीनों निवासी बाबाटोला हनुमानताल शामिल हैं।
6 अगस्त 2025 को सूरज सिंह सेंगर (64) निवासी पुराना शोभापुर रांझी ने थाना रांझी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए गया था। 6 अगस्त की सुबह घर लौटने पर पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और आलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। जांच में नगदी रकम घर में ही सुरक्षित मिली, लेकिन घर में रखी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (MP 20 MR 9137) गायब थी।
रिपोर्ट पर थाना रांझी में अपराध क्रमांक 569/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की। आरोपियों से चुराई हुई मोटरसाइकिल बरामद कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, सहायक उप निरीक्षक लवकेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चंद्रभान, पुरशोत्तम, तथा आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।