Jabalpur News: संतान सुख और दीर्घायु की कामना के साथ माताओं ने रखा हल षष्ठी (हरछठ) व्रत, बलदाऊ मंदिरों में हुई विशेष पूजा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संतान की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना से रखा जाने वाला पारंपरिक पर्व हल षष्ठी (हरछठ) आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर महुआ की दातून से मुख शुद्ध किया और महुआ (डोरी) की खली से स्नान कर पूजन-अर्चन की तैयारी की है। परंपरा के अनुसार, इस दिन हल से उगाई गई किसी भी वस्तु का सेवन नहीं किया जाता।

बलराम जन्मोत्सव की धूम

मान्यता है कि हल षष्ठी के दिन श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। इसी कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बलदाऊ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। तमरहाई स्थित बलदाऊ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। निर्धारित मुहूर्त में बलदाऊ जी का जन्मोत्सव संपन्न हुआ।

सदियों पुरानी परंपराएं निभाईं

माताओं ने मिट्टी के बर्तनों में भुनी हुई लाई, महुआ, अनाज, मेवा भरकर, साथ ही पलाश और लता की शाखा लगाकर पूजन किया। पूजा सामग्री में पसही या पसई का चावल विशेष महत्व रखता है। इस चावल का उपयोग व्रत समापन में सदियों से होता आ रहा है।

बाजारों में रही रौनक

हरछठ पर्व को लेकर शहर और गांव के बाजारों में पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई। पसही चावल 100 रुपये प्रति किलो बिके, जबकि मिट्टी के बने चुकुडिया और अन्य सामग्रियों के दाम में 10-15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बड़े फुहारा और छोटे फुहारा सहित सभी मुख्य बाजारों में दिनभर चहल-पहल रही।

शाम को पसई के चावल, पेड़ों के फल, भैंस का दूध, घी, दही और उबले-भुने अनाज का सेवन कर व्रत का समापन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post