Jabalpur News: युवक की हत्या के बाद चक्काजाम, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के शंकर नगर में बुधवार दोपहर 40 वर्षीय भैया जी यादव की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुरुवार दोपहर परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

परिजनों का आरोप है कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है, जबकि इससे आरोपियों की पहचान आसानी से हो सकती है।

करीब एक घंटे तक चला प्रदर्शन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता से जांच कर रही है और 48 घंटे के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे डालने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल पुलिस टीमें आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post