दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 अगस्त की सुबह हुई बहुचर्चित डकैती को सुलझाने के लिए जबलपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। वारदात में शामिल नकाबपोश डकैत बंदूक की नोक पर करीब 15 करोड़ रुपये का सोना और 5 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमावर्ती इलाकों में दबिश दी है।
डकैतों की तलाश में 8 टीमें जुटीं
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में क्राइम ब्रांच सहित कुल आठ टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वारदात से पहले आरोपी खितौला परत बस्ती में किराए के मकान में पांच दिन तक ठहरे थे। मकान मालिक इंद्रजीत विश्वकर्मा से पाटन निवासी रईस नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ यह मकान किराए पर लिया था। पुलिस अब रईस के संपर्कों और मकान किराए पर दिलाने वाले सोनू बेन से उसके संबंधों की भी जांच कर रही है।
इनाम राशि बढ़ाकर ₹30,000
अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर घोषित इनाम राशि ₹10,000 से बढ़ाकर ₹30,000 कर दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर नई इनाम राशि की घोषणा की। कोई भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी जो आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा या ऐसी सूचना देगा जिससे गिरफ्तारी संभव हो, उसे यह पुरस्कार मिलेगा। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
साइबर सेल और नेफिस की मदद
पुलिस साइबर सेल की मदद से खितौला और आसपास के मोबाइल टावरों का डेटा खंगाल रही है। वारदात वाले दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सक्रिय सभी मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स की सर्च की जा रही है। इसके साथ ही नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (नेफिस) का सहारा लेकर फिंगरप्रिंट जांच भी की जा रही है, जिससे कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय (0761-2676111), थाना खितौला (7049112890) या पुलिस कंट्रोल रूम (7587632700, 0761-2676100, 0761-2676102) पर दी जा सकती है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिनदहाड़े बैंक डकैती को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।