Jabalpur News: साईं मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक साईं मंदिर में ताला तोड़कर दानपेटी से नगद राशि चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मामला 12 जुलाई 2025 का है, जब 65 वर्षीय मोहनलाल चौरसिया निवासी बुढागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने एक साईं मंदिर बनवाया है, जिसकी दानपेटी एक साल से नहीं खोली गई थी। 11 जुलाई की रात वे पूजा-पाठ के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर लौट गए थे, लेकिन अगली सुबह मंदिर का ताला टूटा और दानपेटी गायब मिली।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो युवकों की पहचान हुई। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी अंकुश बसोर (25 वर्ष) और राहुल गोटिया (23 वर्ष), निवासी देवनगर, गोसलपुर को बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ लिया गया।

थाने में सघन पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मंदिर की दानपेटी से ₹16,000 चुराए, जिसमें से ₹2,500 शेष बचे थे जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाकी राशि खर्च कर देने की बात कही गई।

बाइक के मालिकाना हक की पुष्टि अभी की जा रही है। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post