दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में पति ने पत्नी पर डीजल डालकर आग लगा दी। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कमलेश चौरिया के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में एक महिला की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान संगीता बर्मन (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम हीरापुर बंधा के रूप में हुई। मृतका के देवर रंजीत बर्मन ने बताया कि 22 जुलाई की रात लगभग 11:30 बजे संगीता आग से झुलस गई थीं। पहले उन्हें जानकी रमण अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से 24 जुलाई को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान गत दिवस मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। इस दौरान मृतका संगीता के मरनासन्न कथन भी दर्ज किए गए, जिनमें उसने बताया कि उसका पति छब्बीलाल बर्मन शराब के नशे में आए दिन विवाद करता था और उसी रात उसने डीजल डालकर आग लगा दी।
जांच में सामने आया कि पति छब्बीलाल शादी के बाद से ही मारपीट करता था और 22 जुलाई की रात जान से मारने की नीयत से पत्नी को जलाकर मारने का प्रयास किया, जिससे वह करीब 55 प्रतिशत झुलस गई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी छब्बीलाल बर्मन के खिलाफ धारा 103(1) भा.दं.सं. (BNS) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।