दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बरेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहाँ एक इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई स्कूटर बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार 3 अगस्त को बरेला निवासी अजय तिवारी (उम्र 60 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अम्बे होटल गौर तिराहा पर मिठाई लेने गया था और जल्दबाजी में स्कूटर की चाबी स्कूटर में ही छोड़ दी थी। कुछ देर बाद लौटने पर स्कूटर गायब मिली। शिकायत पर थाना बरेला में अपराध क्रमांक 494/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली चेतक स्कूटर के साथ गौर क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर दबिश देकर युवक को पकड़ा गया। उसने अपना नाम गोविंद अहिरवार (उम्र 25 वर्ष), निवासी फेस 02 तिलहरी थाना गोराबाजार बताया। पूछताछ में उसने अम्बे होटल के पास से स्कूटर चोरी करने की बात कबूल की। स्कूटर एमपी 20 जेडटी 5454 उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।