Jabalpur News: नौकरी लगाने के नाम पर 9.76 लाख की ठगी, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर देकर पूर्व सैनिक से वसूले रुपये

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित अशोक कुमार कुशवाहा (46) निवासी लालमाटी, सिद्धबाबा वार्ड, घमापुर ने पुलिस को शिकायत दी है कि आरोपी राजेश राजभर निवासी मढ़ई, बिहारी मोहल्ला ने एमसीटीई मऊ (म.प्र.) में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे और उनकी रिश्तेदार से कुल 9 लाख 76 हजार रुपये वसूल लिए।

शिकायत के अनुसार अशोक कुमार कुशवाहा वर्ष 2019 में आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला से हवलदार पद से रिटायर हुए हैं। 14 नवंबर 2024 को आर्मी हॉस्पिटल जबलपुर में उनकी मुलाकात राजेश राजभर से हुई थी, जिसने खुद को पूर्व सैनिक बताते हुए आर्मी अधिकारियों से पहचान होने का दावा किया। राजेश ने कहा कि एमसीटीई मऊ में टेलीकम्युनिकेशन सिविल की 2 पोस्ट निकली हैं और वह वहां नौकरी लगवा सकता है।

राजेश राजभर ने दोनों पदों के लिए कुल 12 लाख रुपये की मांग की। विश्वास में आकर अशोक कुमार ने अपने और रिश्तेदार प्रीति कुशवाहा के दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजे और 14 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक आरोपी के व उसकी पत्नी ममता राजभर के खातों में 10 लाख 26 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी ने दोनों के नाम से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर दिया।

बाद में जब राजेश बार-बार जॉइनिंग की तारीख आगे बढ़ाने लगा तो पीड़ित को शक हुआ। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने एक चेक सुरक्षा के तौर पर दिया और आंशिक रकम लौटाई, लेकिन शेष 9 लाख 76 हजार रुपये नहीं लौटाए।

आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजेश राजभर पिता सोमेश्वर राजभर निवासी मढ़ई, बिहारी मोहल्ला थाना रांझी के खिलाफ धारा 318(4), 336(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post