दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र के रेवा कॉलोनी स्थित चौकीताल इलाके में बने गणेश पंडाल में रविवार रात अचानक एक कोबरा सांप निकल आया। प्रतिमा के पीछे छिपे सांप को देखते ही पंडाल में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
पंडाल के सदस्यों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से सांप को आसपास देखा जा रहा था। उन्हें लगा कि वह खुद-ब-खुद चला जाएगा, लेकिन रविवार की रात वह सीधा गणेश प्रतिमा के पीछे जा छिपा। सांप को देखते ही श्रद्धालुओं के होश उड़ गए। इसकी सूचना तुरंत पंडाल में मौजूद पुरोहित जितेंद्र चौबे ने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी।
सर्प विशेषज्ञ दुबे मौके पर पहुंचे और करीब 4 फीट लंबे कोबरा को बड़ी सावधानी से पकड़ा। सांप को पकड़ने के दौरान पंडाल में मौजूद लोगों की सांसें थम गई थीं। बाद में उसे एक डिब्बे में सुरक्षित रखा गया और फिर बरगी के जंगल में छोड़ा गया।गजेंद्र दुबे ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति (नाग) का सांप था, जिसमें न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है। इसके डसने से इंसान का नर्वस सिस्टम प्रभावित हो जाता है और यदि तीन घंटे के भीतर सही इलाज न मिले तो मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोबरा तब तक नुकसान नहीं पहुंचाता जब तक उससे छेड़छाड़ न की जाए।
Tags
jabalpur