दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गौवंश की बदहाली को लेकर साधु-संतों के साथ कम्प्यूटर बाबा सोमवार को जबलपुर की सड़कों पर उतरे। ढोल-ढमाकों और बैनरों के साथ उन्होंने दुकानों और चौराहों पर जाकर गौरक्षा यात्रा के लिए भिक्षा मांगी। इस दौरान उनके समर्थक भी मौजूद रहे। बाबा ने कहा कि प्रदेश में गौमाता की स्थिति दयनीय है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही।
7 अक्टूबर से निकलेगी गौरक्षा यात्रा
कम्प्यूटर बाबा ने घोषणा की कि 7 अक्टूबर से हजारों गायों के साथ गौरक्षा यात्रा शुरू होगी, जो नर्मदापुरम से निकलकर 14 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी। यह 8 दिन की पैदल यात्रा होगी, जिसमें साधु-संतों और आम जनता की बड़ी संख्या शामिल रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनकी मांगें नहीं सुनीं तो हजारों गायों को राजधानी में छोड़कर लौट जाएंगे।
कई बार की सीएम से मिलने की कोशिश
बाबा ने कहा कि वे सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस सहित सभी दलों से गौसंवर्धन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौ-रक्षा को लेकर सीएम मोहन यादव से कई बार मिलने की कोशिश की गई, लेकिन एक बार भी उन्हें सुनवाई नहीं मिली।
बैनरों पर लिखा- "जन्म जन्म का नाता है, गौ हमारी माता है"
शहर में निकली भिक्षा यात्रा के दौरान मालवीय चौक, बड़ा फुहारा और कोतवाली क्षेत्र में साधु-संत भिक्षा पात्र लेकर खड़े दिखे। बैनरों पर लिखा था- “जन्म जन्म का नाता है, गौ हमारी माता है।”
सरकार पर साधा निशाना
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि “मोहन सरकार को सनातन- सनातन कहते हुए दो साल हो गए, लेकिन अभी तक गौमाता की रक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। सनातन की जननी गौमाता हैं और अब उनकी रक्षा के लिए हम यह आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं।”
