दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव की काउंटिंग जारी है। 8 राउंड पूरे होने के बाद अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर ABVP के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं वाइस प्रेसिडेंट पद पर NSUI के राहुल झांसला ने मामूली अंतर से बढ़त हासिल कर ली है।
आर्यन मान आगे
अध्यक्ष पद के लिए ABVP के आर्यन मान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उनके सामने NSUI की जोशलिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट यूनियन की अंजलि समेत कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं।
पिछले साल NSUI ने जीता था अध्यक्ष पद
साल 2024 में NSUI के रौनक खत्री अध्यक्ष बने थे। हालांकि पिछले 5 चुनावों में से 4 बार ABVP ने यह पद अपने नाम किया है।
