तमिल एक्टर और कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) चेन्नई। तमिल सिनेमा के लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर का गुरुवार (18 सितंबर) को 46 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे और चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

निधन से एक दिन पहले, यानी 17 सितंबर को, शंकर फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती गई।

रोबो शंकर के निधन पर तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा –

"रोबो तो बस एक उपनाम है, मेरे लिए तुम इंसान और छोटे भाई हो। क्या ऐसे ही मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम्हारा काम पूरा हो गया, लेकिन मेरा अभी अधूरा है।"

शंकर का जन्म 24 दिसंबर 1978 को मदुरै में हुआ था। उन्हें ‘रोबो’ नाम उनके खास रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स की वजह से मिला। उन्होंने 2000 के दशक में छोटे रोल्स से करियर की शुरुआत की और स्टार विजय के शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ से पहचान बनाई।

धनुष की फिल्म ‘मारी’ में उनके कॉमिक रोल को आज भी दर्शक याद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘इधारकुठाने’, ‘आसाइपट्टई बालाकुमारा’, ‘वायै मूडी पेसावम’, ‘वेलैनु वंधुट्टा वेल्लईकरन’, ‘विश्वसम’ और ‘कोबरा’ जैसी फिल्मों में काम किया।

रोबो शंकर के परिवार में उनकी पत्नी और अभिनेत्री प्रियंका शंकर और बेटी इंद्रजा शंकर हैं। इंद्रजा भी फिल्मों और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post