दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गुरुवार शाम बल्देवबाग के आगे रानीताल चौराहे पर पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता प्रभात साहू पर पुलिसकर्मी द्वारा झूमाझटकी किए जाने की घटना सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने तत्काल प्रभाव से आरोपी पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार पाल को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
वॉकी-टॉकी से हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रभात साहू स्कूटर से एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बल्देवबाग के पास तैनात पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार पाल ने उन्हें हेलमेट चेकिंग के नाम पर रोका।
साहू के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी से बात करना शुरू किया। जब उन्होंने आपत्ति जताई तो पुलिसकर्मी भड़क गया और अपने पास रखे वॉकी-टॉकी से उनके सिर पर हमला कर दिया।
जांच जारी
घटना के बाद शहरभर में पुलिस की भूमिका को लेकर आक्रोश है। आमजन का कहना है कि यदि पूर्व महापौर तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कर्मी को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
