Jabalpur News: पुरानी रंजिश में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर क्षेत्र में देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां पैथोलॉजी का काम करने वाले युवक को बीच सड़क पर रोककर न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई बल्कि आरोपी ने माउजर जैसा हथियार निकालकर हवाई फायर भी किया। 

थाना गोसलपुर पुलिस को दी गई रिपोर्ट में राहुल तंतुवाय (41 वर्ष), निवासी ग्राम धमधा, हमलोग मैरिज गार्डन के पास ने बताया कि वह पैथोलॉजी का काम करता है। बीती रात करीब 10 बजे वह अपने पड़ोसी आसू राणा के साथ रांझी से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था।

जब वह बघेल पेट्रोल पंप, बुढ़ागर के पहले पुलिया के पास पहुंचे, तो वहां बरनू तिराहा निवासी मोह. एजाज अख्तर एक्टिवा पर सवार होकर मिला।

एजाज अख्तर ने उनकी गाड़ी के पास आकर कहा – "तुम लोगों ने ही वसीम खान के खिलाफ शिकायत की थी।इसके बाद उसने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई और अचानक उनकी मोटरसाइकिल के आगे एक्टिवा अड़ा दी।  एजाज ने अपनी एक्टिवा की डिक्की खोली और उसमें से माउजर जैसा हथियार निकाल लिया। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके पर ही हवाई फायर कर दिया। इसके बाद वह तेजी से भाग निकला।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गोसलपुर पुलिस ने आरोपी एजाज अख्तर के खिलाफ धारा 126(2), 351(2) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post