दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बिना अनुमति और अवैध बिजली कनेक्शन से गरबा आयोजन का मामला फिर सामने आया है। राइट टाउन स्थित नॉन मोटराइज्ड ट्रैक (एनएमटी) पर 'मेकओवर' नामक संस्था ने गरबा का आयोजन किया, जिसमें बिजली चोरी, सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई।
आयोजकों ने पास के ट्रांसफॉर्मर से सीधा तार जोड़कर अवैध बिजली ली। तेज आवाज और बिजली लोड के कारण कई बार बिजली ट्रिप हुई, जिससे आसपास के घरों में उपकरण जल गए और लोगों को नुकसान हुआ। मंच नाले पर बनाकर पैदल रास्ता बंद कर दिया गया, जिससे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों से ₹400 से ₹1800 तक शुल्क वसूला गया। आयोजकों ने न तो सुरक्षा इंतजाम किए और न ही बारिश से बचाव की व्यवस्था की। हल्की बारिश में कार्यक्रम पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया।स्थानीय लोगों और धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने आयोजन में अव्यवस्था और तेज आवाज पर आपत्ति जताई। विरोध के बाद आयोजक कार्यक्रम छोड़कर भाग गए।
इस मामले में धर्म सेना के प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर के खिलाफ मदनमहल थाने में FIR दर्ज की गई। बिजली विभाग ने भी बिजली चोरी की पुष्टि कर पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति और टीसी कनेक्शन कोई आयोजन नहीं हो सकता।
Tags
jabalpur