Jabalpur News: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में देर रात एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। नमन रजक (उम्र 23 वर्ष), निवासी लालमाटी सिंधी गुरुद्वारा घमापुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राइवेट काम करता है और बीती रात करीब 3 बजे डीजे बंद कराने पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाई का बगीचा गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे तनिष्क जायसवाल ने उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। 

नमन के रुपये देने से इंकार करने पर तनिष्क गाली-गलौज करने लगा। जब नमन ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने किसी धारदार वस्तु से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर के दाहिने हिस्से में चोट आई। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नमन रजक की रिपोर्ट पर धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post