दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के रांझी थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर इलाके में रहने वाले राजमणि साकेत शनिवार को परिवार सहित एसपी ऑफिस पहुंचे और बदमाश सोनू पांडे की गिरफ्तारी की मांग की। राजमणि ने अधिकारियों को सौंपे वीडियो में बताया कि आरोपी ने उनसे एक हजार रुपए की डिमांड की थी और पैसे न देने पर उन पर हमला कर दिया।
राजमणि की मोहल्ले में किराना दुकान है और वे मजदूरी के साथ दुकान से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। तीन दिन पहले सोनू पांडे ने उनसे रुपए मांगे। राजमणि के इनकार करने पर वह अपने साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। घटना में राजमणि को गंभीर सिर की चोट आई, जबकि बीच-बचाव करने पर उनकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गईं।
राजमणि का कहना है कि सोनू पांडे आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए, वरना वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने सीएसपी और रांझी थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी पीड़ित परिवार के साथ मौजूद रहे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।