ग्वालियर में खौफनाक वारदात: पिता ने बेटी की आंखों में मिर्च झोंककर उतारा मौत के घाट

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के बेलदार का पुरा इलाके में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही 24 वर्षीय बेटी रानी कुशवाहा की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले आरोपी ने बेटी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और फिर पेट पर लगातार पांच चाकू के वार कर दिए। मौके पर ही रानी की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जनकगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी पिता बादाम सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।

पारिवारिक विवाद बनी वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बादाम सिंह शराब का आदी था और अक्सर बेटी से मारपीट करता था। घर में बनी किराने की दुकान से वह जबरन पैसे निकालकर शराब पीता था। इसी बात को लेकर गुरुवार सुबह भी बेटी रानी ने विरोध किया, जिसके बाद आरोपी पिता ने वारदात को अंजाम दिया।

परिवार में पसरा मातम

रानी की मां भगवती बाई ने बताया कि पति बादाम सिंह पहले ऑटो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के समय हुए हादसे के बाद से वह घर पर ही रहने लगा। इसके बाद उसकी आदतें बिगड़ती चली गईं और आए दिन वह गाली-गलौज व झगड़ा करता था। बेटी की निर्मम हत्या से पूरा परिवार सदमे में है।

जनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post