दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना पुलिस ने अंतर्जिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 बड़ी नकबजनियों का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 4 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम उर्फ इमरान अली, हेमंत चक्रवर्ती, स्वतंत्र चौधरी और विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती शामिल हैं, जो सभी नरसिंहपुर जिले के निवासी हैं।
थाना तिलवारा में दर्ज अपराध क्रमांक 119/25 और 331/25 की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर जेवर बेचने की फिराक में हैं। घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा गया और सख्ती से पूछताछ में उन्होंने अपने साथियों के नाम भी उगल दिए। इसके बाद दबिश देकर बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में जोधपुर पड़ाव और डगडगा हिनौता इलाके में दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया सोने-चांदी का माल, जिसमें मंगलसूत्र, हार, कंगन, अंगूठी, झुमकी, चूड़ियां, नथ, पायल, बिछिया, कमरबंध और नगदी समेत कई आभूषण शामिल हैं, बरामद कर लिए।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उन्होंने जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में करीब 10 नकबजनियों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक स्वाति शर्मा, उपनिरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, सतीश शुक्ला और आरक्षक राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम की इस सफलता से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
