Jabalpur Breaking News: वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व महापौर प्रभात साहू और पुलिस में झड़प ; देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
वाहन चेकिंग के दौरान शहर के पूर्व महापौर और भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रभात साहू और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। जानकारी के अनुसार, प्रभात साहू टू-व्हीलर पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान बल्देवबाग चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।


पूर्व महापौर ने अपना परिचय देने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान उनके साथ बदतमीजी की गई। पुलिसकर्मी का नाम कृष्ण पाल बताया जा रहा है। मामले की खबर लगते ही प्रभात साहू के समर्थक मौके पर पहुंच गए है। देखते ही देखते बल्देवबाग चौक पर गहमागहमी का माहौल बन गया है और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी है। मौके पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पाण्डेय, पूर्व मंत्री शरद जैन सहित अन्य भाजपा नेता पहुंच गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post