Bhopal News: डॉक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, बच्चे नहीं होने पर पति ने दिया था तलाक का नोटिस

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में एमए की छात्रा और डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने सुसाइड नोट में पति, ससुराल वालों और पति की दो गर्लफ्रेंड को मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने लिखा कि पति दूसरी शादी करना चाहता था और बच्चे न होने की वजह से लगातार ताने मिलते थे।

पुलिस के मुताबिक मृतका किरण मीणा (35) की शादी 14 साल पहले डॉक्टर संजय देशवानी से हुई थी। बुधवार शाम वह घर में अकेली थी, तभी उसने फांसी लगा ली। घरवालों के कॉल न उठाने पर भाई पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटका मिला। मौके से मिला दो पन्नों का सुसाइड नोट पुलिस ने जब्त कर लिया है।

नोट में किरण ने लिखा— “मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति संजय, उसका भाई, मां, बहनें और उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं। शादी के इतने सालों बाद भी संतान न होने की वजह से मुझे प्रताड़ित किया गया। पति मुझसे बात नहीं करते, तलाक चाहते हैं और दूसरी शादी करना चाहते हैं। अब मैं और यह अपमान नहीं सह सकती।”

परिजनों ने बताया कि हाल ही में पति ने तलाक का नोटिस भेजा था, जिससे किरण डिप्रेशन में आ गई थी। अगले महीने कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने जान दे दी। पिता कुंजीलाल ने आरोप लगाया कि दामाद और उसके परिवार ने लगातार बेटी को प्रताड़ित किया।

गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post