MP News: चुनावी रंजिश में हत्या - ‘चुनाव में मेरे 5 लाख खर्च हो गए, तुम वापस करो क्योंकि मैं हार गया’ कहकर मारी गोली

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुरा में चुनावी रंजिश के चलते गुरुवार सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने शाम को उसे पकड़ लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि पंचायत चुनाव में देवेंद्र लोधी के भाई आनंदी लोधी सरपंच पद पर जीत गए थे, जबकि आरोपी मोती लोधी चुनाव हार गया था। तभी से दोनों परिवारों में दुश्मनी चल रही थी।

प्रत्यक्षदर्शी जगत सिंह के अनुसार, आरोपी मोती सिंह लोधी आए दिन देवेंद्र से कहता था कि “चुनाव में मेरे 5 लाख रुपए खर्च हुए, हार गया हूँ, तुम वापस करो।” गुरुवार की सुबह वह अपने साथियों के साथ पहुंचा, पहले मारपीट की और फिर गोली मारकर देवेंद्र की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े : मदन महल - दमोह नाका फ्लाईओवर पर दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत ; देखे वीडियो

मृतक देवेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने परिवार के साथ हटा में रहता था। उसके परिवार के पास 40 एकड़ पैतृक जमीन है, जबकि आरोपी मोती के पास चार एकड़ जमीन है और वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रशांत सुमन, पटेरा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर और कुम्हारी थाना प्रभारी बृजेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

Post a Comment

Previous Post Next Post