पीड़ित तुलाहेड़ा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर ने बताया कि 11 सितंबर को युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। जैसे ही वह कानीपुरा ब्रिज पर कार में बैठा, युवती के साथी आ पहुंचे। आरोपियों ने चाकू दिखाकर धमकाया कि 50 लाख रुपये देने होंगे, वरना बलात्कार के झूठे केस में फंसा देंगे। ब्रोकर को उसकी ही कार से अगवा कर रातभर खेत में बंधक बनाकर रखा गया और बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया और उसके अकाउंट से डीजल व खाने-पीने का सामान तक मंगवाया।
पीड़ित ने अपने जीजा को फोन कर 15 लाख रुपये लाने का बहाना किया। जीजा सतीश राठौर मौके पर पहुंचे तो आरोपी कार लेकर भागे, लेकिन पीछा करने पर गाड़ी पलट गई। अफरा-तफरी में आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, मगर पुलिस की सतर्कता से सभी धर दबोचे गए।
चिमनगंज थाना पुलिस ने अपहरण, लूट, मारपीट और धमकी देकर वसूली की धाराओं में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस हनी ट्रैप गैंग के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
