मुरैना जेल में हंगामा: नशे में धुत महिला पति से मिलने पहुंची, बेहोश होकर गिरी जमीन पर

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। जिले की केंद्रीय जेल में अजीबो-गरीब स्थिति बन गई। चोरी के मामले में बंद विचाराधीन कैदी बलराम गुसाई से मिलने उसकी पत्नी तोती शराब के नशे में धुत होकर पहुंची। जेल गेट पर वह लड़खड़ाती हुई आई और मुलाकात शुरू होने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान नशे की हालत में वह जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई।

जेल स्टाफ ने पहले उसे पानी पिलाकर समझाया कि नशे की हालत में मुलाकात नहीं कराई जा सकती। लेकिन महिला खुद से संभलने की स्थिति में नहीं थी। थोड़ी देर बाद वह अचानक गिर गई।

जेलर ने भेजा अस्पताल

जेलर सुनीत शर्मा ने बताया कि महिला को बार-बार समझाने के बाद भी वह मान नहीं रही थी और अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद उसे जेल की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया और भर्ती कराया गया।

तलाशी में निकली शराब और चाकू

अस्पताल में जांच के दौरान नर्सिंग स्टाफ और पुलिस ने जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास से मसाला देसी शराब का क्वाटर, चिप्स का पैकेट, चाकू और कुछ रुपए बरामद हुए। इस घटना ने जेल सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post