Jabalpur News: कट्टा-चाकू अड़ाकर 50 हजार की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, नगद व हथियार बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में कट्टा और चाकू अड़ाकर 50 हजार रुपये लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा, कारतूस, चाकू और 5 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम यश तिवारी (23) निवासी कछपुरा मालगोदाम के पास लार्डगंज और मुकेश पटेल (28) निवासी मेहता पेट्रोल पंप के पास मदनमहल हैं।

घटना 7 सितंबर की रात की है, जब राजेश पटेल मजदूरी करके लौटकर शिव मंदिर कछपुरा में बैठा था। तभी यश तिवारी और मुकेश पटेल मोटरसाइकिल से पहुंचे और कट्टा-चाकू अड़ाकर 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पीड़ित के भाई राजकुमार पटेल ने 13 सितंबर को थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में दबिश देकर माढोताल क्षेत्र से दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने 15 हजार रुपये आपस में बांटे थे, जिनमें से कुछ रकम उन्होंने खर्च कर दी।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य के निर्देशन और चौकी प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक राजेश वर्मा, प्रधान आरक्षक हरिओम, आरक्षक शुभम पटेल, पंकज सनोडिया, संदीप सतनामी, आशुतोष भारती, सचिन जैन, सिद्धार्थ दुबे और सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post