दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोमवार तड़के करीब 4:50 बजे ग्वारीघाट रोड पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। 8 से 10 युवक-युवतियां लग्जरी कारों में आए और सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर आपस में झगड़ने लगे। नशे में धुत लड़के-लड़कियों ने सड़क पर जमकर गाली-गलौज और हाथापाई की।
तर्पण के लिए पहुंचे लोग बने गवाह
सुबह तर्पण करने ग्वारीघाट जा रहे लोगो ने जब साईं मंदिर के समीप यह नजारा देखा तो ठिठक गए। हालांकि किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह बीच-बचाव कर सके या पूछ पाए कि आखिर सड़क पर यह हंगामा क्यों मचा है। लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
40 मिनट तक मचा उत्पात
करीब 40 मिनट तक सड़क पर अफरा-तफरी मचती रही। लड़कियां और लड़के एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए झगड़ते रहे। अंत में दोनों गुट अपने-अपने वाहनों — काले रंग की थार कार और सफेद होंडा सिटी — में बैठकर मौके से चले गए।
‘तू उसके पास क्यों गई थी’ को लेकर झगड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर करीब चार लड़कियां और पांच-छह लड़के थे। झगड़े की शुरुआत लड़कियों के बीच हुई, जो आपस में कह रही थीं — “तू उसके पास क्यों गई थी।” लड़के बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नशे में झगड़ रही युवतियां किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं।
लोगों का कहना है कि लड़कियों की उम्र करीब 20 से 25 साल रही होगी और लड़के उनसे कुछ बड़े दिख रहे थे। उनके पहनावे और अंदाज से लग रहा था कि वे किसी अच्छे घराने से ताल्लुक रखती हैं।
पुलिस बोली – शिकायत नहीं मिली
रामपुर पुलिस चौकी और ग्वारीघाट थाना पुलिस का कहना है कि इस तरह का कोई लिखित शिकायत या रिपोर्ट उनके पास नहीं पहुंची है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप और साईं मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी।
शहर में दिनभर चर्चा
सुबह से ही शहर में यह चर्चा गर्म रही कि आखिर ये लड़के-लड़कियां कौन थे और कहां से आए थे, जो सुबह-सुबह ग्वारीघाट रोड पर हंगामा करने पहुंचे थे।