दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में लगातार हो रही मोबाइल छीनने की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अंतरजिला गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनाझपटी में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी और 3.20 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार फरियादी प्रदीप कुमार ठाकुर निवासी ग्राम धनपुरी थाना बरेला ने 13 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास लिंग रोड पर तीन स्कूटी सवार बदमाश उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसी बीच फरियादी संतोष कुमार सिंगरौर निवासी गंगानगर के साथ भी मोबाइल छीना गया। पीछा करने पर बदमाशों की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शानू उर्फ इमरान अंसारी (22), मोहम्मद माजिद और सरफराज उर्फ नाटे कुरैशी (22) के रूप में हुई है। चौथा आरोपी मुंडा उर्फ समीर फरार बताया गया है। आरोपी बिना नंबर की चोरी की स्कूटी का उपयोग कर जबलपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में अचानक राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस और 35(1-e) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई में निरीक्षक संगीता सिंह, उपनिरीक्षक केएन राय, सउनि राजेश राय, प्रमोद पांडेय, प्रआर बल्देव विश्वकर्मा, आर. साकेत, आर. मोहित, आर. मनीष सहित पुलिस लाइन से प्राप्त बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
.jpeg)