दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोमवार तड़के मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर के मदनमहल छोर पर उतरते ही एक तेज रफ्तार कार अचानक बहक गई और सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान की दीवार और शटर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर नंबर की कार (एमपी 09 सीपी 8590) फ्लाईओवर से उतरते समय असंतुलित हो गई। कार पहले फुटपाथ पर चढ़ी और फिर तेज रफ्तार में सीधे दुकान की शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब सड़क पर बहुत कम लोग थे। इस कारण कोई बड़ा हादसा टल गया।
जानकारों ने बताया कि यह पहली बार है जब फ्लाईओवर के इस हिस्से पर कार सीधे दुकान में घुसी है। इससे पहले सड़क के दूसरी ओर कई हादसे हो चुके हैं। हादसे के बाद कार मालिक और दुकान संचालक के बीच समझौते की बात सामने आई है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई।
Tags
jabalpur
