Jabalpur News: 6 लाख के सोने के गहनों की चोरी का खुलासा, युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग पुलिस ने घर में घुसकर 6 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को रत्ना मेश्राम (50), निवासी फूटाताल बेलबाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 30 अगस्त को नागपुर इलाज के लिए परिवार सहित गई थीं। घर की देखरेख के लिए उन्होंने चाबी अपने परिचित को दी थी। 12 सितंबर को लौटने के बाद जब उन्होंने पेटी का सामान चेक किया तो 2 सोने के कंगन, 1 हार और 1 चेन गायब मिले। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई।

पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर घर के सामने रहने वाले युवक काव्य साहू (19), पिता संजय साहू, निवासी फूटाताल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया और बताया कि गहनों को अपने घर में छुपाकर रखा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सभी सोने के गहने बरामद कर लिए।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चोरी का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक, उपनिरीक्षक विजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय, आरक्षक अभिमन्यु सिंह, कुनाल राजपूत और अखिलेश पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post