दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी में स्थित आंगनवाड़ी का वर्षों पुराना जर्जर भवन देर रात अचानक भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार यह भवन लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ा था और पिछले वर्ष से इसमें केंद्र का संचालन भी बंद कर दिया गया था। भवन के गिरने से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि यह घटना दिन में होती तो स्कूल और खाद्यान्न वितरण केंद्र के पास आम आवाजाही के कारण जनहानि की आशंका बढ़ सकती थी।
वर्तमान में आंगनवाड़ी का संचालन गांव में किराए के कच्चे खपरैल मकान में किया जा रहा है, जहां गंदगी, कीचड़ और अव्यवस्थाओं के बीच नौनिहालों को बैठाया जाता है। अभिभावकों ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में है। विभागीय नियमों के अनुसार पक्के भवन, पर्याप्त जगह, शौचालय और बिजली की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन यहां इन मानकों का पालन नहीं किया जा रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से नया भवन बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक विभाग ने कोई पहल नहीं की। सरपंच कपिल आर्मो ने बताया कि पंचायत द्वारा नये भवन के लिए मांगपत्र भेजा गया है। वहीं परियोजना अधिकारी मीरा उइके ने कहा कि स्वीकृति मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा और जल्द ही समाधान की कोशिश की जाएगी।
