दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कैंट क्षेत्र में एक महिला पर गाली-गलौज और हमला करने का मामला सामने आया है। बबीता बेन (उम्र 25 वर्ष), निवासी संजय गांधी नगर बागड़ी मोहल्ला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह अपने घर की पहाड़िया से उतर रही थी, तभी सोनिया बेन और अंजली बेन रास्ते में मिलीं। दोनों ने उसके भाई राम बेन को लेकर विवाद किया और गाली-गलौज करने लगीं।
इस दौरान अंजली ने बबीता को पकड़ लिया और सोनिया ने चीप के टुकड़े से उस पर हमला कर चोट पहुंचा दी। इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गईं। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।