दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेड़ाघाट थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तीन युवकों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 04 किलो 04 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है, के अलावा 40 हजार 50 रुपये नगद और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कजरवारा और कृष्णा कॉलोनी निवासी तीन युवक यूनियन बैंक के सामने भेड़ाघाट ओवरब्रिज पुलिया के नीचे गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं। टीम ने दबिश देकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनकी पहचान रणविजय कुमार भगत (32), सौरभ यादव (19) और हैप्पी शेखर (19) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान तीनों के बैग से गांजा, मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि गांजा कहां से और किससे खरीदा गया था।
इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच और थाना भेड़ाघाट की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक सतेन्द्र, प्रमोद सोनी, जयप्रकाश तिवारी, थाना भेड़ाघाट के सहायक उप निरीक्षक जगदीश चड़ार, प्रधान आरक्षक राजेश धुर्वे और आरक्षक केवल चड़ार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।