दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को शुरुआती झटके दिए। बारिश के कारण 26 ओवर प्रति पारी का मैच तय किया गया, जिसमें भारत 9 विकेट पर केवल 136 रन ही बना सका। केएल राहुल ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया।
बारिश और DLS मैथड के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 21.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 46 रन बनाए। उनके साथ जोश फिलिप ने 37 रनों की पारी खेली। ट्रैविस हेड (8), मैथ्यू शॉर्ट (8) और मैट रेनशॉ (नाबाद 32) ने भी रन चेज में योगदान दिया।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने एकमात्र विकेट हासिल किया। जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट झटके।
भारतीय शीर्ष क्रम इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा। कप्तान शुभमन गिल (10), रोहित शर्मा (10), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (11) जल्दी पवेलियन लौट गए। बारिश के कारण खेल को चार बार रोकना पड़ा, जिससे बल्लेबाजों की लय पर असर पड़ा।
मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टीम को मैच से काफी कुछ सीखने को मिला और आगे के मुकाबलों में प्रदर्शन सुधारने की कोशिश की जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि घर पर जीत हमेशा खास होती है और टीम के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
तीन मैचों की सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।