बिहार चुनाव के लिए जा रही शराब पकड़ी गई: इंदौर में युवक गिरफ्तार, तीन ट्रॉली बैग से 71 बोतलें बरामद


दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की अवैध तस्करी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया, जो तीन ट्रॉली बैग में शराब भरकर बिहार ले जा रहा था। आरोपी की पहचान चेतन पुत्र रामप्रसाद परमार निवासी जय सिंह नगर, देवास के रूप में हुई है। उसके पास से कुल 71 बोतलें शराब बरामद की गईं।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के निर्देशन में कार्रवाई की गई। टीम को सूचना मिली थी कि ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर रेलवे आरक्षण कार्यालय के पास से चेतन को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह बिहार चुनाव के दौरान शराब की डिलीवरी के लिए जा रहा था और इसके बदले उसे 10 हजार रुपए मिलने वाले थे। उसने यह भी बताया कि शराब छोटी ग्वालटोली क्षेत्र की एक दुकान से एक ठेकेदार ने उपलब्ध कराई थी।

क्राइम ब्रांच के अनुसार शराब को पार्सल की तरह पैक किया गया था ताकि किसी को संदेह न हो। पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर छोटी ग्वालटोली थाने के सुपुर्द किया है।

इस घटना से एक बार फिर यह बात सामने आई है कि शराब तस्करी में कुछ स्थानीय ठेकेदारों की संलिप्तता बनी हुई है। पूर्व में आजाद नगर, द्वारकापुरी और तिलक नगर थाना क्षेत्रों में भी शराब तस्करी के मामलों में ठेकेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। आजाद नगर में ‘ठाकुर’, द्वारकापुरी में ‘संतोष’ और तिलक नगर में अग्रसेन नगर व द्वारकापुरी के ठेकेदारों की भूमिका की जांच की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस को संदेह है कि सिंडीकेट बनाकर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post