दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोरखपुर और थाना कटंगी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 638 पाव देशी शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टेंडर-2 मांडवा, रामपुर क्षेत्र में एक युवक अपने घर के पीछे नाले के पास भारी मात्रा में देशी शराब बेचने के लिए रखे हुए है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित गोंड़ (22 वर्ष), निवासी टेंडर-2 मांडवा, रामपुर बताया।
आरोपी की निशानदेही पर नाले के पास रखी 2 प्लास्टिक की बोरियों में 340 पाव देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि सुमित गोंड़ आपेक्षित आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ थाना गोरखपुर में मारपीट के 8 प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
कटंगी पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (एमपी-20 एनएक्स-2015) से दो प्लास्टिक की बोरियों में शराब भरकर ग्राम थूहा से ग्राम डुंगरिया की ओर जा रहा है। सूचना पर थूहा मोड़ के पास पुलिस ने नाकाबंदी की और कुछ ही देर में मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा।
घेराबंदी कर पकड़े गए युवक ने अपना नाम महेन्द्र सिंह ठाकुर (32 वर्ष), निवासी ग्राम थूहा बताया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में रखी दो बोरियों में 298 पाव देशी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ भी धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और मोटरसाइकिल सहित शराब जब्त कर ली गई।